img

इस साल तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। मगर अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस बार वनडे वर्ल्ड कप के अलावा टी वर्ल्डकप भी खेला जाना है। वनडे वर्ल्ड कप के समय खबरें चल रही हैं। क्या वेन्यु होगा इंडिया पाक का मैच कब होगा? टी ट्वेंटी आखिर कैसे चलेगा? क्या होगा शेड्यूल? कितनी टीमें होंगी, क्या क्या वेन्यू होंगे, सब हम आपको बताएंगे। अब तो 4 जून से 30 जून के बीच तीन वर्ल्ड कप खेला जा सकता है। ऐसी तमाम सारी खबरें बीसीसीआई और आईसीसी के जरिए आ रही हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बार भी सात दिन पहले यानी 4 जून से कम से कम 10 दिन पहले आईपीएल खत्म करना पड़ेगा।

टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमें होंगी। चार ग्रुप में पांच पांच टीमों को रखा जाएगा। इन सबके बीच महामुकाबले होंगे और हर ग्रुप की टॉप टू टीमों को सुपर एट में लाया जाएगा। दो ग्रुप बनाए जाएंगे। इसमें से फिर सुपर फोर से फाइनल टीमें चुनी जाएंगी और सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें फाइनल खेलती नजर आएंगी। यानी इस बार टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला 20 टीमें होंगी। यानी टूर्नामेंट लंबा चलेगा। लोग खूब सारे मैच होंगे। यानी आनंद ही आनंद है।

अगर बात करें कौन कौन सी टीमें फाइनल हो चुकी तो अब तक 15 टीमें इसके लिए फाइनल हो चुकी। पांच टीमों का चयन होना अभी बाकी है। अगर उन 15 टीमों बात करें तो वेस्टइंडीज और अमेरिका ये दोनों टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनके पास मेजबानी है। जिसके पास मेजबानी होती है उस देश को क्वालीफायर खेलना जरूरी नहीं होता। वो सीधे क्वालीफाई होते हैं। इसके अलावा इसमें जो जो टीमें वो मैं आपको दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी। ये 15 टीमें जिन्होंने क्वालीफाई कर लिया है। 

--Advertisement--