
दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध पचास ओवर वाली सीरीज से पहले ही उन पर कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है। भारत के हरफनमौला क्रिकेटर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ये क्रिकेटर हैं वाशिंगटन सुंदर, जिन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। चोट से उबरने के बाद वाशिंगटन सुंदर की ये पहली इंटरनेशल सीरीज है।
अब कोविड-19 के चलते उनके इस सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इस श्रंखला में अब एक हफ्ते का ही वक्त शेष है. साउथ अफ्रीका के विरूद्ध तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को होने वाला है।
आपको बता दें कि 22 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर को वनडे श्रंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर रवाना होना था। मगर अब पॉजटिव होने के बाद उनके इस दौरे पर जाने की संभावना भी बहुत कम नजर आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इस वनडे सीरीज से उनकी वापसी होनी है।