पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना में रोड शो करेंगे। इससे पहले पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम पर तंज कसा है। लालू प्रसाद यादव ने पिछले 10 सालों में बिहार के लिए पीएम मोदी के वादों और घोषणाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- ‘बोला था ना 2014 में? चीनी मिल खुलवा, इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊँगा। 10 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा’?
लालू यादव ने अपने अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री अपने वादे के मुताबिक़ प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सका, जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 10 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड-शो क्या, गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे तो भी बिहार को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
राजग प्रमुख ने आगे कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 40 में से 39 एमपी लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया। सारा निवेश गुजरात ही ले गए, जबकि लंबे समय से बिहार में एनडीए सरकार है। लालू यादव ने कहा कि बीजेपी-एनडीए को तीन चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया, शेष बचे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा।
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में बिहार के मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर और दरभंगा में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से, उजियारपुर से नित्यानंद राय का राजद के आलोक मेहता से, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का राजद की अनिता देवी से, समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास की शांभवी चौधरी का कांग्रेस के सन्नी हजारी से और दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर का मुकाबला राजद के ललित यादव के साथ है।
--Advertisement--