बिहार के दरभंगा को पीएम मोदी ने आज दिया ‘एम्स तोहफा’

img

विधानसभा चुनाव के एलान से पहले बिहार को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है । मोदी कैबिनेट से आज दरभंगा में एम्स को मंजूरी मिल गई । 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।

Modi

पिछले दिनों ही वित्त मंत्रालय ने एम्स निर्माण में आने वाली लागत को हरी झंडी दे दी थी। प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा एम्स 750 बेड का होगा । इसे 2 साल के अंदर बनाया जाएगा । हम आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा के लोगों की बहुत पुरानी मांग चली आ रही थी कि यहां एम्स का निर्माण हो ।‌ आज जाकर पीएम मोदी ने उन्हें एक बड़ी सौगात दी है ।

बीते दिनों ही दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से एम्स के निर्माण कार्य समीक्षा करने की अपील की थी । चौबे ने बताया कि दरभंगा एम्स को लेकर वित्त मंत्रालय के व्यय वित्त समिति से हरी झंडी मिल गई है ।

Related News