img

नई दिल्ली॥ पीएम मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब के किंग सलमान अब्दुल अजीज अल साउद से मोबाइल पर वार्तालाप हुई थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान कोविड-19 संकट तथा आपसी संबंधों के परिपेक्ष में वैश्विक चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।

Saudi king modi

पीएम मोदी ने इस दौरान जी 20 देशों के अध्यक्ष के तौर पर सऊदी अरब द्वारा दिए जा रहे नेतृत्व की सराहना की। मोदी ने कहा कि जी-20 स्तर पर उठाए गए कदमों से महामारी से निपटने के समन्वित प्रयासों को बढ़ावा मिला।

आपको बता दें की पीएम मोदी ने इस दौरान किंग सलमान का सऊदी अरब में रह रहे भारतीय विशेषज्ञों व पेशेवरों को कोविड-19 महामारी के दौरान दिए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य और सेहत की कामना की।

दोनों ने जी 20 देशों के वर्तमान एजेंडे से जुड़ी प्राथमिकताओं पर भी विचार विमर्श किया। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग से जुड़े क्षेत्रों में रिश्तो को और ज्यादा मजबूत करने से जुड़ी प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

 

--Advertisement--