7 अक्टूबर को उत्तराखंड को पीएम मोदी देंगे खुशियों की सौगात, जानें प्रधानमंत्री के दौरे पर किया बोले सीएम धामी

img

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारे प्रदेश से विशेष लगाव है। वो उत्तराखंड की सरजमी पर आ रहे हैं, उनका देवभूमि उत्तराखंड आना हमारे लिए खुशी का पल है, जिसकी हम प्रतिक्षा कर रहे हैं।

Pushkar Singh Dhami

प्रधानमंत्री आगामी सात अक्तूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश में आ सकते हैं। इस दौरान वो एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री हमेशा ही तैयार रहते हैं।

तो वहीं मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने कहा कि वो प्रदेश की जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए उनके ऋणी हैं। तीन माह के कार्यकाल में उन्होंने हर वक्त सूदूरवर्ती इलाकों में रहने वाली माताएं, नौजवानों, बच्चों एवं गरीब जनता के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया है।

धामी ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बिजली, पानी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के सात अक्तूबर को ऋषिकेश दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

Related News