img

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका। प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई से परेशान है अब बिजली की बढ़ोतरी उन्हें अतिरिक्त बोझ बढ़ाएगी।

यूपी पावर कारपोरेशन ईंधन सेस चार्ज लगाने की तैयारी में जुट गई है जिसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव भी दाखिल कर दिया गया है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अलग-अलग जगहों पर बिजली के दामों में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 

फ्यूल सरचार्ज के बाद घरेलू बीपीएल के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, घरेलू सामान्य के लिए 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, कमर्शियल के लिए 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, किसान के लिए 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, नॉन इंस्ट्री ब्लैकलोड के लिए 76 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी और भारी उद्योग के लिए 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है। हर राज्य में एक यूनिट बिजली की दर अलग-अलग होती है। 

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो वहां पर इलेक्ट्रिसिटी यूनिट दर अलग होगा। वहीं शहर में यह यूनिट दर पूरी तरह अलग होगा। इसके लिए आप इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर जाकर पूरी इनफार्मेशन ले सकते हैं। वहीं पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज का तबादला कर दिया गया है। उन्हें प्राविधिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है। अब आशीष गोयल पावर कार्पोरेशन के नए अध्यक्ष होंगे।

--Advertisement--