अमेरिकी दौरे के बाद अब यूरोप जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा शेड्यूल

img

यूएस दौरे की अपार कामयाबी के पश्चात अब भारतीय प्रधानमंत्री अब जल्द ही यूरोप दौर पर जाने वाले हैं। यहां भारतीय प्रधानमंत्री इटली में G20 में भाग लेंगे। दरअसल, 30-31 अक्टूबर को ये कार्यक्रम इटली के रोम में होने वाला है।

pm modi

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन, रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।

आपको बता दें कि जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के अलावा भारतीय प्रधानमंत्री कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कोविड-19 पीरियड के पश्चात ये पहला जी 20 सम्मेलन होगा, जो कि फिजिकल मोड में हो रहा है।

पिछले साल सऊदी अरब की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय प्रधानमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित किया था। कोविड-19 पीरियड के मध्य शुरू हुए 15वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद कोविड-19 आपदा दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

 

Related News