img

पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश से पंजाब में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. नाभा हलके की बात करें तो गांवों में बाढ़ का पानी उतरने लगा है। मगर वहां किसान चिंतित हैं क्योंकि उनकी फसल 100 फीसदी खराब हो गई है. नाभा ब्लॉक के गांव ढींगी के किसानों के बेटों की फसल पानी में पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों को अब चिंता सता रही है कि सरकार जल्द से जल्द बर्बाद फसल का मुआवजा दे ताकि वे जल्द से जल्द दोबारा धान की रोपाई कर सकें.

इस मौके पर किसान गुरचरण सिंह एवं अन्य किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में लगी फसल शत प्रतिशत बर्बाद हो गयी है, क्योंकि हमें उम्मीद थी कि बाढ़ का जलस्तर कम होने के बाद धान को कुछ नहीं होगा. क्योंकि धान को अधिक पानी की जरूरत होती है, मगर जब खेत में जाकर देखा तो धान सड़ने के साथ-साथ दुर्गंध भी आने लगी है।

क्योंकि पहाड़ों से जो पानी आया है वह रासायनिक पानी है, जिसके कारण यह फसल नष्ट हो गयी है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी क्षतिग्रस्त फसल की देखभाल करें ताकि हम फिर से धान लगा सकें।

--Advertisement--