पंजाब ट्रांसपोर्ट और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य करने वाले कर्मचारी अपनी वेतन बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। जिस के चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताल के चलते संगरूर, लुधियाना और पटियाला सहित कई स्थानों पर बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में यात्री खड़े नजर आए. 'पंजाब ट्रांसपोर्ट, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन' के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि राज्य के सभी 27 बस अड्डों पर धरना दिया जा रहा है.
कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी राज्य सरकार से अपने सालाना वेतन में 5 % इजाफे की मांग कर रहे हैं. गुरविंदर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हमसे बढ़ोतरी का वादा किया था मगर अभी तक इसे लागू नहीं किया है.
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने काले झंडे लहराते हुए राज्य सरकार के विरूद्ध नारे लगाए और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो विरोध तेज किया जाएगा।
_1328232706_100x75.png)
_307156325_100x75.png)
_1994143358_100x75.png)
_1205372815_100x75.png)
_1414001104_100x75.png)