img

भारतीय राज्य मणिपुर में हिंसा को लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। संसद ठप है। विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया इस मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ा है। वहीं सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने की हर संभव प्रय़ास में लगी है।

इस बीच पूर्वोत्तर के दूसरे राज्य (मिजोरम, मेघालय) मैतेयी और कूकी समुदायों के बीच हिंसा को लेकर सतर्क है ताकि मणिपुर हिंसा की आंच उन तक नहीं पहुंच पाए।

पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में मैतेयी और कूकी समुदाय की अच्छी खासी मौजूदगी है। मेघालय की राजधानी शिलांग में भी दोनों समुदायों के लोग रहते हैं। मणिपुर हिंसा को लेकर मैती और कूकी समुदायों के बीच छात्रों के बीच झड़प हो चुकी है।

मणिपुर से कई कूकी और मैतेई परिवार भागकर शिलांग पहुंचे। इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है। स्थानीय लोग भी शांति मार्च निकाल रहे हैं। शिलांग में कई जगह बिखरी बस्तियां हैं, जहां दोनों समुदायों के लोग रहते हैं। सरकार मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर काफी सतर्क है। इसके लिए राज्य सरकार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मुहिम चला रही है। 

--Advertisement--