कभी कभी निरंतर असफलताओं से पैदा हुई आत्मविश्वास की कमी आदमी को डिप्रेशन की तरफ ले जाती है, जो अंततोगत्वा दर्दनाक मोड़ की ओर मुड़ जाती है।
ऐसी ही एक घटना में अल्मोड़ा में रहने वाले एक युवक ने आर्मी भर्ती की लिखित परीक्षा में निरंतर चौथी बार असफल होने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। परिजनों को उसका शव कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी से लटका मिला।
आपको बता दें कि 21 वर्षीय निर्मल पांडे अपने पिता देवीदत्त पांडे निवासी कांडे धौलादेवी अल्मोड़ा अपने पिता के साथ नगर में एक किराये के मकान में रहा करता था। मृतक के पिता देवीदत्त पांडे ने बताया कि वो माल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्य किया करते हैं।
पापा देवीदत्त पांडे ने बताया कि उनका बेटा निर्मल कई वर्षों से सेना में भर्ती का प्रयास कर रहा था। वो चार बार सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तक भी पहुंच चुका था। इस बार भी उसने फौज में जाने की लिखित परीक्षा दी थी। किंतु गुरुवार को घोषित रिजल्ट में उसका नाम नहीं होने से वो काफी टूट गया था। जिसके बाद उसने मौत को अपने गले लगा लिया।
--Advertisement--