न्योतनी उन्नाव।। रमजान मुबारक के आखिरी अशरे में इफ्तार पार्टियों का दौर शुरू हो गया है l मंगलवार नगर पंचायत न्योतनी में चौराहे के बस स्टॉप पर यह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नगरवासी व आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा वरिष्ट समजवादी नेता इमरान अहमद, समजावादी कार्यकर्ता मोहसिन, सिराज अहमद, हसीन उल्लाह, चैयरमेन प्रत्याशी समजावादी मुस्कान गौतम, भी इस इफ्तार में शमिल हुए l रोजा इफ्तार से पहले सभी नगर पंचायत न्योतनी के लोगों ने देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ भी मांगी l
इस इफ्तार पार्टी मे मौलाना रईस अहमद फलाही ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है। यह रोजेदारों को बुराइयों से बचने की और अच्छे काम करने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की आवश्यकता है।
--Advertisement--