img

एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के तेवर देखने को मिले। मेजबान पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही नेपाल को 238 रन से धूल चटाई। मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान के सामने नेपाल की एक न चल पाई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 342 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 104 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम का बल्ला ऐसा गरजा कि क्रिकेट जगत बस देखता ही रह गया। नेपाल के विरूद्ध मिली जीत के बाद बाबर आजम ने पोस्ट में सेरेमनी में कहा, जब मैं बैटिंग के लिए गया तो उस वक्त गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। उस वक्त मेरी कोशिश थी कि मोहम्मद रिजवान के साथ पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि उस वक्त बैटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, मगर रिजवान ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भरा तो कभी मैंने भी उनकी हौसला अफजाई की।

वहीं पाकिस्तानी कप्तान ने इफ्तिकार अहमद की भी जमकर तारीफ की। बाबर आजम ने कहा, इफ्तिकार अहमद ने शानदार पारी खेली। जब मैं बैटिंग के लिए आया तो मैंने उससे कहा था कि तुम अपना ही गेम खेलो। बाबर आजम ने आगे कहा कि इफ्तिकार अहमद ने दो तीन चौके लगाए और उसके अंदर आत्मविश्वास आ गया। हालांकि हम लोग शुरुआत के कुछ ओवर्स में उम्मीद के मुताबिक बैटिंग नहीं कर पाए थे। इसके अलावा बाबर आजम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी खूब तारीफ की।

बाबर ने कहा कि पहले हमारे तेज गेंदबाज और फिर हमारे स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस चीज से हमारी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है। भारत के विरूद्ध होने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा, भारत पाकिस्तान मुकाबलों पर हमेशा ही क्रिकेट फैंस की नजरे रहती हैं। हमारी कोशिश होगी कि भारत के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें और जीत भी हासिल करें। बाबर आजम ने जीत की बात तो कह दी है मगर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये मुकाबला वाकई में टक्कर का होने वाला है। 

--Advertisement--