राहुल गाँधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार को दी ये सलाह, कहा- ताली बजाने से नहीं…

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से बाजार गिरते जा रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के लिए कई ज़रूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में इससे निपटने के लिए भारत सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं अब अब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सरकार से एक बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है.

गौरतलब है क़ी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम कारोबारी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है. तुरंत कदम उठाएं.

दरअसल, पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने जनता कर्फ्यू के दौरान एक खास अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि रविवार को शाम 5 बजे लोग अपने घर के दरवाजे या खिड़कियों से सेवा करने वालों को धन्यवाद करें-ताली बजा कर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर..”

CORONA को लेकर महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने दिया बड़ा बयान, कहा- आजादी का महत्व॰॰॰

Related News