img

छठ पूजा का वक्त आते ही यात्रियों को सबसे ज्यादा चिंता यही खाए रहती है कि वो घर कैसे जाएं। दरअसल छठ पूजा के चलते रेलगाड़ियों और बसों में यात्रियों की भारी भरकम भीड़ होती है। ऐसे में रेलवे में कंफर्म सीट मिलना नामुमकिन सा हो जाता है।

इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी से पटना के लिए दो रेलगाड़ियों का इंतेजाम किया है जो 15 नवंबर को चलेंगी। इस बारे में ईस्ट कोस्ट रेल चीफ पीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि हमें बहुत ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है और इसलिए रेल की क्षमता एक हजार है। यह 14 और 16 नवंबर को पटना से वापस आएंगी।

चीफ पीआरओ ने बताया कि ये ट्रेन 16 डिब्बे की है। ये गाड़ी पुरी से रात 11.30 बजे निकलेगी और पटना दोपहर लगभग 2.30 बजे तक पहुंचेगी। पटाखे लेकर चलना कानून जुर्म है। पकड़े जाने पर एक्शन लिया जाएगा।। इसलिए यात्री गलती से भी पटाखे या कोई अन्य विस्फोटक लेकर ना चलें।

आपको बता दें कि छठ पर घर वापसी के लिए महीनों पहले लोग रेल की टिकट बुक कर लेते हैं। इस वजह से पूजा के निकट आते ही गाड़ियों में टिकट की किल्लत होने लगती है। यदि आपको रेल का टिकट नहीं मिल पाया है तो आप बस से घर जा सकते हैं।

 

--Advertisement--