उत्तर प्रदेश के इन 24 जिलों में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट, देखें लिस्ट

img

यूपी में पिछले एक सप्ताह से शीत लहर जारी है। मौसम विभाग ने आज कहा कि अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक वर्षा होगी। इसका प्रभाव उरई, बरेली, नजीबाबाद, आगरा व अलीगढ़ में नजर आने लगा है। यहां वर्षा हो रही है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि आज 24 जिलों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी।

Weather Report

जिले मुरादाबाद में सवेरे घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई। एक ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘कोहरा घना है, जिससे गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है। 5-6 फीट तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

इन 24 जिलों में होंगी वर्षा का अलर्ट

मैसम विशेषज्ञ के मुताबिक, लखनऊ, अयोध्या, बरेली, हरदोई बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मैनपुरी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मुरादाबाद जनपद में वर्षा होने की आशंका है।

Related News