img

उत्तरकाशी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल  हो रहा है जिसमे उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गेश्वर लाल एक बरसाती नाले (Rain Drain) को पार करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये वही उफनता हुआ नाला है, जिस पर से एक बार एक बल्ली पर संतुलन साधकर पार करते हुए स्कूली बच्चे दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर बच्चों का भी वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वे बच्चे जान जोखिम में डालकर बरसाती नाला पार करने पर मजबूर थे। अब भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल उसी नाले को पार करने में जूझते हुए नज़र आ रहे हैं। (Rain Drain)

बता दें कि विधायक लाल भी इसी पर्वत क्षेत्र के फिताडी गांव के हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक लाल बारिश के सीजन में जब गांव से लौट रहे थे तो उन्हें भी इस बरसाती नाले को पार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और जान जोखिम में डालनी पड़ी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो ने सिस्टम पर सवाल कर दिया है। वीडियो देखने वाले कह रहे हैं कि जब विधायक खुद संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, तो ग्रामीणों का हाल समझा जा सकता है। सवाल इसलिए भी बड़ा है क्योंकि ये विधायक भाजपा के हैं और इन दिनों उत्तराखंड में बीजेपी की ही सरकार है। वहीं इस इलाके में सड़क मार्ग ध्वस्त हुए 7 दिन से अधिक का समय भी बीत चुका है।  (Rain Drain)

आखिर क्यों आ रहे हैं ऐसे वीडियो?

ये तस्वीरें मोरी विकासखंड से हैं। यहां के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में 22 गांवों को जोड़ने वाला मोरी सांकरी मुख्य मोटर मार्ग फपराला खड्ड के पास कई दिनों से बंद पड़ा है। मार्ग बंद होने की वजह से पर्यटकों समेत क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवाजाही में काफी मुश्किल हो रही है। मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से से जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। (Rain Drain)

Urine Smell: यूरिन से आने वाली तेज दुर्गंध को न करें अनदेखा, सेहत के लिए है गंभीर खतरा

Somalia Terrorist Attack: सोमालिया में 26/11 जैसा आतंकी हमला, 15 की मौत

--Advertisement--