Rajasthan News: भाजपा शासित राज्य राजस्थान में बीते कई महीनों से कर्मचारियों के वेतन से जुड़ी समस्याएं निरंतर सामने आ रही हैं। कभी कर्मचारियों के खातों में एडवांस वेतन डाल कर रिकवरी के निर्देश दिए जाते हैं। कभी कर्मचारियों को वक्त पर सैलरी ही नहीं मिलती। बहुत से केस ऐसे हैं, जहां कर्मचारी का वेतन हजारों में है और उनके अकाउंट में लाखों रुपए डाले जा रहे हैं।
कटौतियों को लेकर भी कर्मचारी चिंतित हैं। इन सब समस्याओं के चलते जब विभाग वित्त विभाग को चिट्ठी लिखते हैं, तो उनका उत्तर देने के बजाय वित्त विभाग के अधिकारी इन शिकायती चिट्ठियों को ही दबा लेते हैं। आलम ये है कि प्रति दिन सैंकड़ों कर्मचारी वित्त विभाग में सिर्फ इसीलिए चक्कर कांटते हैं कि उनकी सैलरी संबंधित परेशानी दूर हो सके।
गड़बड़ी के सामने आ चुके हैं कई केस
जुलाई में कई विभाग के कर्मचारियों के खातों में सात गुना ज्यादा वेतन भेज दिया गया, तो कई कर्मचारियों की तनख्वाह ही नहीं आई। इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं। शिकायत की गई, फिर भी कोई सुधार नजर नहीं आया।
--Advertisement--