IPL में धमाल मचाने आ रहा है ये 14 साल का तूफानी गेंदबाज, नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

img

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL के अगले सीजन की नीलामी इस महीने होने वाली है और उससे पहले लीग की फ्रेंचाइजी Rajasthan Royals की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है।2008 में IPL का पहला खिताब जीतने वाली Rajasthan Royals लंबे समय से अपने दूसरे खिताब की तलाश कर रही है। लेकिन टीम उसके बाद किसी भी सीजन में ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाई। लेकिन इस बार लगता है कि Rajasthan Royals ने बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देने की ठान ली है, जिसके चलते वह अपनी टीम में काफी बदलाव कर रही है।

IPL की नीलामी से पहले उसने अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में टीम के महंगे खिलाड़ी जयदेव उनाटकट भी शामिल हैं। उनके अलावा आर्यमन बिड़ला, एश्टन टर्नर, ईश, लियाम लिविंगस्टोन, ओशाने थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजन, स्टुअर्ट बिन्नी और सुधेसन भी शामिल हैं।

Rajasthan Royals की नजर अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल करने पर है, जो कुछ चमत्कारी प्रदर्शन कर सके। जिसे ध्यान में रखते हुए उसने ट्रायल के लिए तीन अफगान खिला‌ड़ियों को न्योता भेजा है। जिसमें एक 14 साल के चाइनामैन भी शामिल है और रॉयल्स की नजर इस गेंदबाज पर खासतौर पर है। रॉयल्स ने अफगान के युवा चाइनामैन स्पिनर Noor Ahmad Lakanwal सहित नेशनल टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक और रहमनउल्लाहा गुरबाज को ट्रायल के लिए आम‌ंत्रित किया है।

एशिया कप में गजब का प्रदर्शन

Noor Ahmad ने अंडर 19 एशिया कप में भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके तहलका मचा दिया था। 14 साल के नूर ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में एक मेडन ओवर फेंका, जिसमें 30 रन देकर चार विकेट लिए थे। वह यूथ इंटरनेशनल में चार विकेट के क्लब में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में शोएब मलिक को पीछे छोड़ा था।

Noor Ahmad ने जब यह कमाल किया ‌था तो उनकी उम्र 14 साल 249 दिन थी और 1996 में जब शोएब मलिक ने यह कमाल किया था तो उनकी उम्र 14 साल 311 दिन थी। शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट में 38 रन देकर चार विकेट लिए थे।

इसी महीने की 19 दिसंबर को IPL के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। जो कोलकाता में होगी। पहली बार कोलकाता IPL नीलामी की मेजबानी करने जा रहा है। रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की घोषणा भी हो चुकी है।

Related News