अपनी दमदार कॉमेडी और दिल खुश मिजाज से हमेशा लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन वह लोगों के दिलों में सदैव जिन्दा रहेंगे। उन्होंने बुधवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट के आस पास आखिरी सांस ली। मशहूर कमेडियन के गुजर जाने के बाद अब फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। आइये जानते हैं राजू के जीवन से जुड़े कुछ किस्से…
राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) की नेटवर्थ
एक रिपोर्ट के अनुसार राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी इनकम का मुख्य सोर्स होस्टिंग, विज्ञापन, रिएलिटी शोज और स्टेज शोज थे। कॉमेडियन के पास कानपुर में घर है। अब बात करें उनके कार कलेक्शन की करें तो उनके पास इनोवा, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्लू 3 सीरीज है। राजू की ऑडी की कीमत लगभग 82 लाख और बीएमडबल्यू की कीमत करीब 47 लाख रुपये है।
खास बातें…
- फेमस कमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था।
- राजू के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था और वे एक कवि थे, जिन्हें लो बलई काका के नाम से भी जाना जाता था।
- कॉमेडियन राजू बचपन से ही एक अच्छे मिमिक आर्टिस्ट रहे हैं और बेहद कम उम्र में ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें कॉमेडियन बनना है। राजू को कॉमेडी के साथ ही एक्टिंग का भी शौक था।
- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब से राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
- बेहतरीन कॉमेडी और परफेक्ट टाइमिंग्स की वजह से एक वक्त पर राजू श्रीवास्तव भारत के सबसे अधिक कमाई वाले कॉमेडियन थे।
- इन्होने शेखर सुमन के टेलीविजन शो देख भाई देख (1994) में कैमियो भी किया था।
- राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) , मुकेश खन्ना के सुपरहीरो शो शक्तिमान में भी अभिनय कर चुके थे।
- कॉमेडियन राजू ने कुछ हिट बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिस में बाजीगर, मैंने प्यार किया और मैं प्रेम की दीवानी हूं शामिल है।
- साल 2013 में राजू श्रीवास्तव ने डांस के रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में भी परफॉर्म किया था।
दाऊद से मिली थी धमकी
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav) को एक बार डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाने की वजह से धमकी भी मिली थी। दरअसल, साल 2010 में राजू ने दाऊद पर कुछ जोक्स सुनाए थे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस पर उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। राजू ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। हालांकि राजू इससे डरे नहीं थे, लेकिन जब उनके सेक्रेटरी राजेश शर्मा को भी धमकी मिलने लगी तो उन्होंने पुलिस सिक्योरिटी ली थी।
Karwa Chauth 2022: कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं व्रत, बस अलग होंगे नियम और पूजा विधि
--Advertisement--