Raksha Bandhan : भाई के साथ इन्हें भी बांधें राखी, मिलेगी हर संकट से मुक्ति

img

हनुमानजी को सृष्टि का सबसे बड़ा रक्षक और गणपति भगवान को विघ्नहर्ता माना जाता है। ऐसे में बहनों को रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों के साथ-साथ इन्हें भी राखी बांधने चाहिए। ऐसा करने से बहन को कई गुना अधिक फल और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता है कि रक्षा बढ़ता। इसके साथ ही इस दिन गणेशजी की पूजा करने और उन्हें राखी बाँधने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता है। इस दिन बहन को खुश रखने के साथ उसे मनपसंद उपहार देने से भाई के जीवन में भी खुशियां बढ़ती हैं।

RAKSHABANDHAN

इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को पड़ रहा है। इस दिन राखी बांधने के साथ ही घर से गरीबी मिटाने और परेशानियों से छुटकारा पाने के उपाय भी किये जाते हैं। गरीबी और परेशानी से मुक्ति पाने ले लिए बहन के हाथों से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और रुपये का सिक्का लें। इसके बाद बहन को वस्त्र, मिठाई और रुपये उपहार दें। पूजा खत्म होने पर छोटी बहन हो या बड़ी उनके पैर जरूर छुएं। इसके बाद गुलाबी कपड़े में लिया सामान बांधकर घर में कहीं उचित जगह रख दें तो घर से दरिद्रता दूर होने लगती है और आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है।

भाई को किसी की नजर लग गई है तो राखी के दिन फिटकरी को भाई के सिर पर सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेंक दें या चूल्हे में जला दें। ऐसा करने नजर दोष का दूर हो जायेगा और हर कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पूर्णिमा को मनाया जाता है और पूर्णिमा के देवता चंद्रमा हैं इसलिए इस तिथि को शिवजी के साथ चंद्रदेव की पूजा करनी चाहिए। इससे मनुष्‍य को हर जगह मान सम्मान मिलता है और घर में शांति और समृद्धि का वास होता है।

Related News