Shubman Gill को लेकर रवि शास्त्री ने कही ये बातें, जमकर की तारीफें
- 21 Views
- Ahraz
- April 9, 2022
- Breaking news खेल बड़ी खबरें राष्ट्रीय
मुंबई, 09 अप्रैल। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को ‘विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक’ करार किया। जो कि अपने अपार स्ट्रोक्स की वजह से खेल के टी20 प्रारूप के लिए पूरी तरह फिट हैं। गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं। 22 साल का खिलाड़ी इस सत्र को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर पर ले रहा है।
टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन पर बात कर शास्त्री ने कहा, ‘गिल देश और विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक है। अगर वह इसी तरह खेलता है, तब वह बड़े स्कोर बना सकता है। जब वह क्रीज पर जम जाता है,तब बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है।
शास्त्री ने कहा, गिल में गेंद को सीमा से बाहर करने के लिए वह दमखम, समय और ताकत है। वह खेल के इस प्रारूप के लिए ही बना है। उसका शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेशन दबाव कम करने में मदद करते हैं।’ गिल (Shubman Gill) ने मौजूदा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है और आगामी हफ्तों में उसके कुछ प्रभावशाली पारियां खेलने की उम्मीद है।
रवि शास्त्री ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है, जो खराब गेंद को बाहर भेजने में सक्षम है। शार्ट गेंद खेलने में माहिर है। टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में, अच्छी बल्लेबाजी पिच पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकते हो, आप एक नई फ्रेंचाइजी के लिये खेल रहे हो, इससे आपका आत्मविश्वास ही बढ़ेगा।’ (Shubman Gill)
Italian Embassy की काउंसलर से दिल्ली में हुई लूट, पुलिस ने दिखाया एक्शन मोड
अधिशाषी अभियंता ने CM को लिखा पत्र, विधायक के भाई पर लगाया धमकी देने का आरोप
Covid-19 ने फिर बढ़ाई चिंता, मुंबई के बाद अब गुजरात में भी मिला XE Variant
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
- Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’
- COVID-19 : भारत में 24 घंटे में मिले 15754 मरीज, दिल्ली में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
