
अमित श्रीवास्तव
महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद प्रशासन ने कड़े रुख अखितियार किया है। पनियरा पुलिस ने सूचितपुर के पास अवैध कच्ची शराब बरामद किया।
पनियरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे सुचितपुर बघौना में बंधे के पास नदी के किनारे शीशम के बगीचे में अवैध कच्ची शराब के साथ सोनू उर्फ विकास व मनोज सहानी को पकड़ कर जेल भेज दिया।
बरामद हुई ये चीजें
- 10 लीटर कच्ची शराब व नौसादर यूरिया
- शराब बनाने का उपकरण
- पाइप लगा कनस्तर
- खाली बोतल
- एक कुंतल लहन
इस दौरान मौजूद रहें- प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हे० का० राजेश यादव, हे० का० सोनू यादव, हे० का० विजय कुमार, हे० का० कृष्ण कुमार पांडे।
--Advertisement--