खबर है कि बिहार की तरह अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी। चुनाव से पहले सीएम गहलोत का ये फैसला एक बड़ा दांव माना जा रहा है। जिससे बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है?
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जनहित में जातिगत जनगणना करवाएगी और उसके बाद में राहुल गाँधी जी बार बार कह रहे जाति जिसकी जो जनसंख्या उसकी भागीदारी इतनी होनी चाहिए इस कंसेप्ट को आगे बढ़ाएंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा इलेक्शन नजदीक है, मगर रणनीति को लेकर कांग्रेस और बीजेपी जी तोड़ मेहनत कर रही है। सभी सियासी पार्टियां अपनी शतरंजी चाल चलने के लिये हर मोहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में इस बार कांटे की टक्कर नजर आ रही है। वैसे भी यहां हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है। मगर क्या जादूगर कहलाने वाले CM अशोक गहलोत अपना जादू चलाकर इस परंपरा को बदल पाएंगे? ये एक बड़ा सवाल है।
--Advertisement--