img

दीवाली से पहले Redmi ने इंडिया में अपना बजट मोबाइल Note 10 Lite लॉन्च कर दिया है। तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को आज पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई।

redmi note 10 lite

इसे आप MI की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप एसबीआई के कार्ड से इसका पेमेंट करते हैं तो आपको 1,250 रुपए की नकद छूट दी जाएगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में।

क्या है प्राइस

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा आप 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

आपको बता दें कि रेडमी Note 10 Lite मोबाइल में पावर के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

--Advertisement--