img

मध्य प्रदेश में हुए पेशाब कांड पर बवाल जारी है। इस मामले पर सियासत भी खूब हो रही है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पहले आरोपी प्रवीण शुक्ला की गिरफ्तारी हुई। फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को अपने आवास पर बुलाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की। इसके बाद शिवराज सरकार ने दशरथ की आर्थिक मदद भी की।

वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा सवाल उठाया है। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज से मिलने वाला व्यक्ति असली पीड़ित नहीं है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट कर दशमत रावत के असली होने पर सवाल उठा दिए। एक टीवी चैनल का वीडियो शेयर कर एमपी कांग्रेस ने लिखा, पेशाब कांड में बड़ा खुलासा शिवराज ने किसी और के पांव धोने की नौटंकी की। असली पीड़ित लापता है क्या? शिवराज जी इतना बड़ा शायद मध्यप्रदेश आपको माफ नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज से दशमत रावत की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे। कई यूजर्स सवाल उठा रहे थे कि क्या वायरल वीडियो वाला व्यक्ति व सीएम से मिलने वाला व्यक्ति दोनों एक ही है या फिर अलग अलग है। इस मामले पर सीधी एसपी रविंद्र कुमार वर्मा की भी सफाई आ गई है।

मीडिया से बात करते हुए सीधी एसपी ने कहा कि दशमत वही व्यक्ति है जिसके ऊपर प्रवेश शुक्ला बाथरूम कर रहा था और उसे ही मुख्यमंत्री आवास में ले जाकर सम्मान दिलाया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों का खंडन करते हुए एसपी ने इस पर विराम लगा दिया है। बता दें कि सीधी पिशाब कांड से मध्यप्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। कांग्रेस पार्टी इस घटना को आदिवासी अस्मिता पर चोट बता रही है।

--Advertisement--