img

खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के कांग्रेस कमेटी ने कल मोदी सरकार के विरूद्ध रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी, ट्रेनों को रद्द किए जाने, रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा यात्री ट्रेन सुविधाओं को बहाल किए जाने के संबंध में कांग्रेसियों ने रैली निकाली और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ने बताया बीते 3 सालों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताए रदद किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को अनेक बार महीनों महीनों तक के लिए रद्द की जाती है।

महीनों पहले ही यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से बहुत परेशान हैं। त्यौहारों, छुट्टियों, शादी ब्याह के समय यात्री ट्रेनें रद्द कर दी जाती है। इस कारण लोगों को भटकना पड़ता है। 

--Advertisement--