लोकसभा चुनाव में इस बार दौसा में रोचक मुकाबला देखने को मिलने जा रहा है। दरअसल निर्दलीय के तौर पर नरेश मीणा ने ताल ठोक दी है और आज दौसा में सचिन पायलट का भी दौरा है। माना जा रहा है सियासी जानकारों की माने तो सचिन पायलट और नरेश मीणा के बीच मुलाकात हो सकती है। मगर नरेश मीणा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो नामांकन भरेंगे।
अगर नरेश मीणा नामांकन भरते हैं और नामांकन भरने के बाद सचिन पायलट से मुलाकात होती है तो निश्चित तौर पर कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है। क्योंकि कांग्रेस ने जैसे ही मुरारीलाल मीणा को टिकट दिया उसके बाद आरोप प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए।
मुरारीलाल मीणा कहते हैं कि नरेश मीणा को धैर्य रखने की जरूरत है, मगर नरेश मीणा कहते हैं कि जैसे सुनील शर्मा ने टिकट से टिकट वापस लिया गया, वैसे ही नरेश मुरारीलाल मीणा को भी टिकट वापस ले लेना चाहिए। मगर नरेश मीणा ने जिस तरह ताल ठोकी है युवाओं की फौज तैयार करते हुए रैली के माध्यम से जनता का मन टटोलने की कोशिश की जा रही है।
अगर नरेश मीणा ने नामांकन वापस नहीं लिया, क्योंकि 30 तारीख नामांकन वापसी का दिन है। अगर नामांकन वापस नहीं लिया जाता है तो निश्चित तौर पर इस दौसा सीट से त्रिकोणीय मुकाबला तो देखने को ही मिलेगा। कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
--Advertisement--