कोरोना बढ़ने के बाद उत्तराखंड में जाने वालों के लिए सख्त हुए प्रतिबंध, आने से पहले ये जरुर जानें
- 18 Views
- Amaan
- January 9, 2022
- Breaking news उत्तराखंड बड़ी खबरें
उत्तराखंड।। राज्य में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भराने ने बीते कल को संभाग के सभी जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ वर्चुअल मीटिंग की।
उन्होंने उत्तराखंड के बाहर से आने वाले लोगों की शत-प्रतिशत जांच सीमा जांच चौकी पर कराने और प्रत्येक शहर में कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश दिये। साथ ही बिना मास्क के सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध एक्शन लेने को कहा।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कासरदेवी, कौसानी, नैनीताल, भीमताल, मोहन, बिनसर व अन्य पर्यटन जगहों पर आने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित कर डाटा तैयार किया जाए। तो वहीं कोविड-19 के केस बढ़ने पर नैनीताल प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
टूरिस्टों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि होटल, गेस्ट हाउस संचालकों को भी सख्त अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही टूरिस्टों को कमरा दें। अगर बिना निगेटिव रिपोर्ट या टीका न लगवाने वाले पर्यटकों को कमरा दिया तो होटल संचालक के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा।
- महाराष्ट्र: कल 14 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ; एकनाथ शिंदे ने सभी दौरे किए रद्द, मुहर्रम की छुट्टी भी हुई कैंसिल
- Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपनी इंट्री लेवल बाइक, देखें क्या है खास
- Astro: जल्द शादी करने और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
- Vidur Niti: इंसान को जीवन भर सफल नहीं होने देती ये 4 गलतियां, आप करने से बचें
- Raksha Bandhan 2022: इस शुभ योग में मनेगा रक्षा बंधन, जानें शुभ महूर्त और बांधने की विधि