30 अप्रैल को आएगा उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिपोर्ट कार्ड

img

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद सत्र 2023-24 की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11:00 बजे घोषित होने वाला है। वहीं रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के मुख्यालय में सोमवार को बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक के द्वारा यह निर्णय लिया गया। साथ ही इसी दिन अंक सुधार का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा।

बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल थे। दरअसल इस साल ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म हुई थीं। जिसके बाद 27 मार्च से 10 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर उत्तराखंड बोर्ड में स्थित एनेक्सी भवन में करेंगे। जिसके बाद बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल अपलोड कर दिया जाएगा। 

 

Related News