
नई दिल्ली ।। वर्ष 2018 में Data Leak के कई बड़े मामले सामने आए हैं। वहीं साल 2019 की शुरुआत में ही एक बड़ा Data Leak का मामला सामने आया है। रिसर्चर ट्रॉय हंट के मुताबिक ये साल की सबसे बड़ी Leak हो सकती है। ट्रॉय हंट वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 77.3 करोड़ E-Mail ID Hack हुई हैं।
साथ ही लगभग 2.1 करोड़ पासवर्ड भी Hack हुई हैं। हंट के मुताबिक मुताबिक ये सभी Hack ‘Collection #1’ का हिस्सा है। ट्रॉयहंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘Collection #1’ एक E-Mail एड्रेस और पासवर्ड का सेट है, जिसमें कुल 2,692,818,238 पंक्तियां हैं। इसे हजारों सूत्रों के माध्यम से विभिन Data Leak के जरिए तैयार किया गया है।
पढ़िए- Video- यहां कर्मचारियों को कुत्ता बनाकर सड़क पर दौड़ाया, वजह जानकर छोड़ देंगे Private नौकरी
हंट के मुताबिक पिछले हफ्ते कई लोगों ने उससे संपर्क किया और उसे चर्चित क्लाउड सर्विस मेगा की एक बड़ी फाइल के बारे में जानकारी दी। इस कलेक्शन में लगभग 12,000 से ज्यादा फाइल मौजूद हैं, जिनका साइज लगभग 87 जीबी है। हंट ने बताया, ‘हालांकि मेरा खुद का पर्सनल Data भी वहां मौजूद है और वह सही भी है। मैं सालों पहले पहले एक E-Mail एड्रेस और पासवर्ड इस्तेमाल करता था, जो वहां मौजूद है।’
रिसर्चर ने आसान तरीका भी बताया है जिसके जरिए ये चेक किया जा सकता है कि क्या आपकी E-Mail ID और पासवर्ड Hack हुए हैं या नहीं। हंट ने Data बेस को ‘Have I been Pwned’ में जोड़ा है।
आपकी ID Hack हुई है या नहीं ये जानने के लिए आपको इस साइट पर जाना होगा https://haveibeenpwned.com और अपनी E-Mail ID को डायलॉक बॉक्स में फीड करना होगा। अगर E-Mail ID डालने पर आपको गुड न्यूज मिलती है, जो आप बच गए हैं। जबकि ये ‘ओह नो- पॉवनड’ नजर आए तो आपकी E-Mail ID Hack हुई है। यदि ऐसा है तो आपको तुरंत अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
इसकी प्रकार से आप अपने पासवर्ड को https://haveibeenpwned.com/Passwords पर जाकर चेक कर सकते हैं। यदि ये Data Leak सही है तो साल 2013 में हुए याहू Data Leak के बाद ये सबसे बड़ा Data Leak का मामला होगा। साल 2013 में लगभग 300 करोड़ लोगों का अकाउंट प्रभावित हुआ था।