
बीते कल को IPL के पहले क्वॉलिफायर में CSK ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर 9वीं मर्तबा इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई। लॉस्ट ओवर में CSK को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कैप्टन कूल माही ने अपना फॉर्म दिखाया और टॉम करन के ओवर में तीन चौके लगाकर मैच जीत लिया। माही 6 गेंद पर 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
हार के पश्चात दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत जाहिर तौर पर अंदर से टूटे नजर आए। DC को निरंतर दूसरी मर्तबा लॉस्ट ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम को अपने आखिरी लीग मैच में RCB से हार मिली थी। जब आखिरी गेंद पर श्रेकर भरत ने छक्का लगाकर मैच जीता था।
हार के पश्चात रिषभ ने कहा कि बेशक, ये बहुत निराशाजनक रहा और मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं यह बता सकूं कि मुझे कैसा लग रहा है।’ दिल्ली के कप्तान के पास लॉस्ट ओवर के लिए कई विकल्प मौजूद थे किंतु उन्होंने टॉम करन को चुना। इस पर ऋषभ ने कहा कि मैंने सोचा कि करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की है तो उन्हें आखिरी ओवर के लिए उपयोग करना ठीक रहेगा।
--Advertisement--