उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए क्रिसमस का तोहफा, जानें कौन कौन से जिलों में होगी बर्फबारी

img

उत्तराखंड में ठंड की दस्तक के साथ ही मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना हैं। हालांकि कई इलाकों में आंशिक बादल भी छाये रहेंगे, जबकि कहीं कहीं हल्की बारिश होने के भी आसार है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा सुबह शाम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आज से मौसम के मिजाज में बदलाव दिखने की संभावना है। बता दें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऊंची चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार है, जिससे टेम्परेचर में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

बता दें कि उत्तराखंड में काफी टाइम से मौसम शुष्क बना हुआ है, मगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 से 26 दिसंबर को राज्य में कई स्थानों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी है। इस अलर्ट को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि क्रिसमस की छुट्टी पर उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है।

Related News