img

सोना चांदी से लेकर कीमती सामान के चोरी होने की खबरें तो हम सभी आए दिन सुनते रहते हैं, लेकिन अब जब देश में टमाटर को लेकर हाहाकार मचा है तब टमाटर चोरी होने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है।

जी हां, देश में टमाटर की कीमत दिन प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है। क्या गरीब अब तो मिडिल क्लास की थालियों में भी टमाटर दूर हो जा चुका है। हो भी क्यों न, इसका दाम तो ₹100 से बढ़ते बढ़ते अब ₹200 किलो तक पहुंचने लगा। इस बीच अब छत्तीसगढ़ से भी टमाटर चोरी होने की खबरें सामने आई। जी हां, कैलाश का कहना है कि किसी भी जानने वाले व्यक्ति ने उनके घर से टमाटर की चोरी की है।

उन्होंने बताया कि पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है, लेकिन तब उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी। हालांकि टमाटर की बढ़ती महंगाई ने हर किसी को परेशान कर दिया है। कभी ₹20 किलो की कीमत पर बिकने वाला टमाटर की कीमत अब कई जगहों पर तो ₹200 प्रति किलो पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से लोगों ने इसे खाना ही बंद कर दिया।

 

--Advertisement--