बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। खगड़िया जिले में एक खौफनाक दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सात लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसा एनएच-31 पर हुआ।
इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। और राहत कार्य जारी है। बिहार के चौथम प्रखंड से एक बारात लौट रही थी। बताया जा रहा है कि पूरी घटना पसरा थाना क्षेत्र के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास की है।
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)