img

रूस की राजधानी मॉस्को का सिटी हॉल 22 मार्च को आतंकी हमले से कांप गया। इस अटैक में अब तक 60 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया इराक यानी आईएसआईएस ने ली है। आतंकी संगठन ने अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए बयान जारी किया है।

रूस ने हमले में यूक्रेन का हाथ होने का दावा किया है। आधी रात को रूसी प्रेसिडेंट कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा है कि हमले को लेकर और सुरक्षा एजेंसियों के उठाए कदमों के बारे में प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को लगातार जानकारी दी जा रही है। यूक्रेन ने हमले में हाथ होने से इनकार किया है। यूक्रेन ने भी बयान जारी करते हुए कहा हम इस तरह के आरोपों को यूक्रेन विरोधी उन्माद को बढ़ावा देने के रूप में मानते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में यूक्रेन को बदनाम करने का तरीका है। हमारे देश के खिलाफ रूसी नागरिकों को लामबंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि रूस में मौजूदा यूएस एम्बेसी ने बड़े हमले की आशंका पहले ही जताई थी, लेकिन रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने इसकी निंदा की थी। पुतिन 18 मार्च को ही पांचवीं बार रूस के प्रेसिडेंट बने हैं। इसके पांच दिन बाद बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मॉस्को में हुए हमले में मारे गए लोगों को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। 

--Advertisement--