बीएसएफ की ताकत बढ़ाए जाने को लेकर बंगाल में हंगामा, टीएमसी के बयान के बाद भाजपा ने गिनाए फायदे

img

बीएसएफ की ताकत बढ़ाए जाने को लेकर बंगाल में खूब हंगामा हो रहा है। दरअसल बंगाल सरकार बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के विरूद्ध है। ममता सरकार ने इस फैसले को तर्कहीन कदम बोला है। यही नहीं टीएमसी ने इसे संघवाद पर सीधा हमला करार दिया है।

ऐसे में टीएमसी के इस बयान के बाद बंगाल में राजनीति तेज हो गई है। अब ममता सरकार के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी का पलटवार सामने आया है। बंगाल ने नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस निर्णय का स्वागत किया और इसके लाभों को बताया।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने वाले मोदी सरकार के निर्णय पर अब राजनीति शुरू हो गई है। बहुत से प्रदेशों में इसको लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है।

तो वहीं शुभेंदु ने कहा कि इससे बॉर्डर पर हो रही ड्रग तस्करी और गाय तस्करी पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी। शुभेंदु ने ट्वीट किया कि मैं भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को बधाई देता हूं। आशा है कि बंगाल की सरहद को मजबूत करने से नशीले पदार्थों और गाय की तस्करी और घुसपैठ के मुक्त बहने वाले अवैध व्यापार को खत्म कर दिया जाएगा, जो बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और पुलिस के संरक्षण में परिचालित हो रही है।

 

Related News