उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं के एग्जाम में 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 5838 मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 में हर महीने 1200 रुपए मिलेंगे। बता दें कि इन अंकों के आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की पात्रता हासिल की है।
बीते कल को डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सभी पात्र विद्यार्थियों को जल्द ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वालों को 11वीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति का मानक माना गया है। पिछले वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 6024 विद्यार्थी इस योजना के तहत आए थे। इसके अलावा, छठी और नवीं कक्षा के छात्रों की चयन परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है, जो जुलाई में आयोजित होगी।
आपको बता दें कि बीते वर्ष शासन से स्पष्ट दिशानिर्देश न मिल पाने की वजह से एससीईआरटी नवीं कक्षा की परीक्षा कराने से चूक गया था। वक्त पर जीओ और बजट जारी न होने से परीक्षा न हो पाई थी और नवीं कक्षा के हजारों योग्य अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति का फायदा पाने से छूट गए।
--Advertisement--