नौकरी से बर्खास्त सिपाही ने Up police को दी चुनौती, वीडियो जारी कर दिया ये संदेश

img

लखनऊ/बस्ती/कुशीनगर/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक बर्खास्त सिपाही ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर गोरखपुर में सीरियल मर्डर करने की धमकी देकर सनसनी फैला दी है। वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही के खिलाफ कुशीनगर और बस्ती में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बर्खास्त सिपाही का नाम दिग्विजय राय है। वह बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात था। जबकि वह रहने वाला कुशीनगर जिले का है।

इसलिए किया गया था बर्खास्त

दिग्विजय राय ने चार दिसंबर 2020 को पुलिस लाइन में अमर्यादित व्यवहार किया। साथ ही अधिकारियों के बारे में अनर्गल बातें कहीं और 10 दिसंबर को पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया साथ ही कुर्सियां भी तोड़ी। इतना ही नहीं इसके बाद फेसबुक पर लाइव होकर एक अमर्यादित पोस्ट डाली दी। जिसके बाद एसपी हेमराज मीणा ने उसे बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त होने के बाद इसने कप्तान को ही जान से मारने की धमकी दे दी। बाद में अधिकारियों मुकदमा दर्ज कर राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

अब दी ये धमकी

अब दिग्विजय ने फेसबुक पर लाइव होकर गोरखपुर पुलिस को चैलेंज देते हुए कहा कि शहर में लगातार तीन हत्या करेगा। गोरखपुर पुलिस के अंदर दम है तो रोक ले। 14 फरवरी को मोहद्दीपुर में पहली हत्या करेगा। हत्या किसकी और क्यों करेगा यह वारदात के बाद ही पता चलेगा।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी गोरखपुर पुलिस ने सिपाही की खोजबीन शुरू कर दी। डीआइजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार के आदेश पर मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने बर्खास्त सिपाही के खिलाफ धमकी और आईटी एक्ट का कैंट थाने में केस दर्ज कराया। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया है कि शहर में हत्या करने की धमकी देने वाले बर्खास्त सिपाही की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related News