
# डिलीवरी के बाद महिला को टांके लगते है। साधारण डिलीवरी में यह टांके कम होते है वहीं ऑपरेशन से टांके ज्यादा होते है, ऐसे में कोशिश करे कि पुरे टांके ठीक हो जाने के बाद ही सेक्स करे।
# डिलीवरी के बाद बच्चे होने पर 9 महीने के लम्बे अंतराल से महिला की मानसिक स्थिति थोड़ी बदल जाती है, वहीं वो कुछ-कुछ छिड़ने लगती है, ऐसी कंडीशन में कोशिश करे कि सब कुछ ठीक हो जाने के बाद ही सेक्स करे।
# सामान्य तौर पर देखा जाता है कि डिलीवरी के तीन हफ़्तों तक खून का बहाव लगातार होता है, दरअसल यह एक वैज्ञानिक प्रोसेस है जिसमें महिला के शरीर के अंदर के पार्ट्स साफ होते है। ऐसे में हमेशा कोशिश करे ब्लीडिंग पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही सेक्स करे।