_867793071.png)
Up Kiran, Digital Desk:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण रविवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर सुना। जगह-जगह छोटे-छोटे समूहों में रेडियो पर प्रसारण के साथ चर्चा भी होती रही।
शिमला के फागू क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे। नाहन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया। कोटखाई में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, शिमला में महामंत्री संजीव कटवाल, करसोग में उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा, सुलह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और नूरपुर में डॉ. राजीव भारद्वाज ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा लिया।
जयराम ठाकुर का बयान
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जिक्र कर हिमाचल की तकलीफ को महसूस किया है। उनके अनुसार, यह बात साबित करती है कि केंद्र सरकार प्रभावित राज्यों की स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग है। ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी गई। उन्होंने बताया कि चाहे बात ₹5125 करोड़ की आर्थिक सहायता की हो या सड़कों के पुनर्निर्माण की, केंद्र ने हर मोर्चे पर प्रदेश का साथ दिया।
डॉ. राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आपदा प्रबंधन बलों के साहसिक प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने हालिया आपदाओं के दौरान अग्रिम पंक्ति में रहकर सराहनीय काम किया है। खासतौर पर मणिमहेश यात्रा के समय जब सड़क और संचार व्यवस्था बाधित हो गई थी, तब एसडीआरएफ के जवान लगातार यात्रियों की मदद में जुटे रहे।
डॉ. बिंदल ने जानकारी दी कि इस दौरान तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा 15 यात्रियों की जान खतरे से बाहर निकाली गई। मणिमहेश यात्रा 2025 की सुरक्षा के लिए 15 अगस्त को एसडीआरएफ की कांगड़ा यूनिट की तीन टीमों को तैनात किया गया था। बाद में इन टीमों को धनछो और हड़सर इलाकों में पुनर्गठित कर भेजा गया, जहां उन्होंने कई सफल बचाव अभियान चलाए।
--Advertisement--