img

आपको बता दें कि जून के महीने में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके चलते सलमान खान ने पुलिस में कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने आत्मरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था मुंबई के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्हें आत्म रक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस मिल गया है। Salman Khan Arms License

Salman Khan Arms License: आपको बता दें कि 2 महीने पहले पार्क में मॉर्निंग वॉक करते हुए सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था जिसमें उन्हें और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कहा है कि सलमान खान को आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया था। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा की धमकी मिलने की वजह से उन्होंने आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग की थी। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुष्टि की कि लाइसेंस हाल ही में तब छपा था जब अभिनेता ने अपने हथियार लाइसेंस आवेदन के संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की थी। Salman Khan Arms License

सलमान खान की जगह उनके प्रतिनिधि ने लिया लाइसेंस

अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंस जारी करने से पहले फाइल को पुलिस उपायुक्त (जोन 9) के कार्यालय में वेरिफाई करने के लिए भेजा गया था. इसमें सलमान के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की गई जब डॉक्यूमेंट वेरिफाई और अपराधिक जांच हो गई गई, पुलिस मुख्यालय ने खतरे की गंभीरता को देखते हुए लाइसेंस जारी करने की मंजूरी दे दी। Salman Khan Arms License 22 जुलाई को पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर के साथ सलमान खान की करीब आधा घंटा बैठक चली जिसके बाद उन्होंने लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की साथ ही जून के महीने में सलमान खान तथा उनके पिता सलीम खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी। Salman Khan Arms License

milk benefits for babies : बच्चों को कुपोषण से बचाता है मां का दूध-सीडीओ

Stroke in Hindi: आपकी इन आदतों के कारण आपको आ सकता है दिल का दौरा

Watch: Video: डांस करते-करते फिसला एक्ट्रेस का पैर, देखें फिर क्या हुआ

 

--Advertisement--