सपना सप्पू (Sapna Bhabhi) को बेशक कभी बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम फिल्मों में नहीं देखा गया. वहीँ सपना सप्पू सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों पर लगने वाली मॉर्निंग शो वाली फिल्मों की जान रही हैं. 1990 और 2000 के दशक में उनका कमाल का जलवा था और उनकी फिल्मों का जबरदस्त ऑडियंस था. उस समय सपना सप्पू ने लगभग 250 हिंदी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. सीन पर आते ही ऑडियंस उन्हें देखकर आहें भरने लगते थे. 2013 में सपना सप्पू की शादी हो गई. इस वजह से उन्हें सिनेमा की इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. हालात के आगे हर कोई मजबूर होता है. यही हालात, उन्हें फिर से फिल्मी दुनिया में ले आए. इन दिनों वह ओटीटी (OTT) की दुनिया में छाई हुई हैं. 1998 में मिथुन चक्रवर्ती की चर्चित ‘गुंडा’ से सपना सप्पू ने दस्तक दी थी. लेकिन अब उनका एक पांच साल का बेटा है.
Sapna Bhabhi का वापसी का सफर आसान नहीं था
फिल्मी दुनिया में सपना (Sapna Bhabhi) का लौटने का सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्हें कई तरह के सैक्रिफाइज करने पड़े. जिनके बारे में बात करने में उन्हें कोई झिझक नहीं है. मुझे जीवन में कई ‘सेक्रिफाइज’ करने पड़े. सपना बताती हैं कि मैंने करिअर की शुरुआत में प्रोड्यूसर और प्रेमी के लिए ‘सेक्रिफाइज’ किए. फिर पति ने भी शादी के रिश्ते की आड़ में मुझे ‘सेक्रिफाइज’ पर मजबूर किया. आखिर में जिंदगी भी मुझे ऐसे मोड़ पर लाई कि मुझे अपने बच्चे के लिए ‘सेक्रिफाइज’ करने पड़े. इन दिनों सपना पति से तलाक का केस लड़ रही हैं.
वह बताती हैं कि पति से अलगाव के बाद मुंबई लौटने पर आजीविका की समस्या खड़ी हो गई थी. कोई काम नहीं था. न टीवी में, न फिल्मों में. बेकारी और मजबूरी में वह बेहद परेशान हो गईं और आत्महत्या के बारे में सोचने लगीं परंतु बेटे का चेहरा देख कर रुक गई. सपना सप्पू कहती हैं, ‘मेरा बेटा टाइगर अभी सिर्फ पांच साल का है. उसे बड़ा करना है. पढ़ा-लिखा कर अच्छा इंसान बनाना है.’ बिजनेसमैन पति ने उनका सब कुछ रख लिया.
नूफ्लिक्स और OTT पर सपना की शुरुआत
वेबसाइट नूफ्लिक्स और OTT प्लेटफॉर्म पर सपना भाभी (Sapna Bhabhi) वेबसीरीज से 2019 में कमबैक किया. लोग उन्हें भूले नहीं थे और यही वजह है कि प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज के लिए एक्स्ट्रा सर्वर लगाने पड़े. नूफ्लिक्स ने उन्हें ‘सर्वर क्रैशर’ और ‘इंटरनेट ट्रैफिक जनरेटर’ खिताब दे दिया. ‘आपकी सपना भाभी’ का सीजन टू भी 2020 में हिट हुआ. फिर वेब सीरीज सौतेली (चार कड़ियां) आई. हाल में उनकी नई सीरीज पीपिंग टॉम (ताक झांक) सीजन वन रिलीज हुई, इसे सपना ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. आने वाले दिनों में उनकी एलएलडी (लव लस्ट ड्रामा), सपना के अंगूर, सप्पू बाई और बॉस जैसी सीरीज और फिल्में आनी हैं. फैन्स भले ही सपना का इंतजार करते हैं, मगर इंडस्ट्री में कई लोग उनकी सफलता से ईर्ष्या करते हैं.
इस पर सपना कहती हैं कि मैं अपना काम कर रही हूं, जिन्हें परेशान होना होना है, वे होते रहें. लोकप्रियता का अनुमान आप यूं लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर सपना (Sapna Bhabhi) के करीब पांच लाख फॉलोअर हैं, जबकि ट्विटर पर डेढ़ लाख फैन्स फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर सपना का चैनल खूब चर्चित है और वहां उनके वीडियो देखने के लिए नियमित रूप से करीब दो लाख लोग पहुंचते हैं.
यह भी पढ़े-
जब कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के पहन ली ऐसी साड़ी, मदहोश हुए फैंस के छूटे पसीने !
kavita bhabhi ही नहीं Sapna Bhabhi ने भी OTT पर पार की अश्लीलता की सारी हदें
अकेले में ही देखें ओटीटी की ये सबसे बोल्ड वेब सीरीज : Kavita Bhabhi Web Series
--Advertisement--