रेलवे से आई सबसे अहम खबर- ये ट्रेनें होंगी कैंसिल, इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन अम्बाला मण्डल में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। इसलिए लखनऊ होकर चलने 04649 सरयू-यमुना स्पेशल रेलगाड़ी को 25, 27 और 29 जून को और 04145 अमृतसर-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 28 जून को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली कई स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ा दिए हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलवे प्रशासन ने अंबाला मण्डल में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते लखनऊ होकर अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली 04650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 26, 28 और 30 जून को, जबकि जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली 04649 सरयू -यमुना एक्सप्रेस 25, 27 और 29 जून निरस्त रहेंगी।

अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली 04674 शहीद एक्सप्रेस 25, 27 और 29 जून को,जबकि जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली 04673 शहीद एक्सप्रेस 26, 28 और 30 जून को निरस्त रहेंगी।

उन्होंने बताया कि 04145 कानपुर-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून को और 04146 अमृतसर- कानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जून को निरस्त कर दी गई है। 03006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 26, 27, 28, 29 व 30 जून को और 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 25, 26, 27, 28 व 29 जून को रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में एडवांस सीटों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।

लखनऊ होकर चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को बढ़े हुए फेरों के साथ अब 03, 05, 07 एवं 09 जून को चलाएगा। 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़े हुए फेरों के साथ 04 जून को, 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए 07 जून को किया जाएगा।

इसी प्रकार से 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल रेलगाड़ी का परिचालन 05 जून को बढ़े हुए फेरे के लिए किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्व की भांति रहेगा।

Related News