सुबह होते ही सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान लिया चौंकाने वाला फैसला, सुनकर जनता के उड़ गए होश

img

रियाद॥ सऊदी अरब (Saudi Arab) में एक बार फिर से घमासान जैसा माहौल देखने के लिए मिल रहा है। दरअसल किंग मोहम्मद बिन सलमान के फैसले के बाद अब सऊदी अरब (Saudi Arab) में शाही परिवार के दो सदस्यों के साथ ही कई अधिकारियों को भी उनके पद से हटाया जा चुका है।

Salman king of saudi

बीते दिनों लिए गए एक शाही फ़ैसले में यह कहा गया है कि अरब के किंग प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने राजकुमार फ़हाद बिन तुर्की को बर्ख़ास्त किया है। आप सभी जानते ही होंगे राजकुमार फ़हाद बिन सलमान यमन में सऊदी की अगुआई वाले सैन्यबलों के कमांडर थे।

ऐसे में यह भी खबर है कि सऊदी अरब (Saudi Arab) के शासक और सर्वेसर्वा माने जाने वाले क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हूकूमत में फैले हुए कथित भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम चालू कर दी है। वहीँ फ़हाद बिन तुर्की के बेटे अब्दुल अज़ीज़ फ़हाद को भी इस समय डिप्टी गवर्नर के पद से बर्खास्त किया जा चुका है। सऊदी रक्षा मंत्रालय ने एक सार्वजनिक आदेश जारी किया है जिसमे यह कहा गया है कि शाही परिवार के इन 2 सदस्यों ने चार अफसरों के साथ मिलकर ‘संदिग्ध आर्थिक लेनदेन’ किया है, जिसके लिए उनकी जांच होगी।

Related News