SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, घटाई ब्याज दरें, सस्ता किया लोन !

img

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank Of India (SBI) ने ग्राहकों को राहत दी है। SBI ने MCLR की दरों में सभी अवधि के लिए 0.05 फीसद तक कटौती की है। अब आपका होम, ऑटो और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी।

बैंक ने 10 अक्टूबर 2019 को भी MCLR में 0.10 फीसद तक की कटौती की थी। मालूम हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल अब तक रेपो रेट में पांच बात कटौती की है।

केन्द्रीय बैंक ने कुल 135 Basis Points की कमी की है। बैंक के मुताबिक, अब एक साल के लिए नई MCLR दरें 8.05 फीसद से घटकर 8 फीसद पर आ गई है। बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार दरें घटाई हैं।

गौरतलब है कि निजी क्षेत्र के बड़े बैंक HDFC ने विभिन्न टेन्योर के लिए अपने MCLR में 10 Basis Points तक की कटौती की है। बैंक ने 6 महीने के MCLR के लिए 5 Basis Points की कटौती की है, जिसके बाद यह 8.1 फीसद हो गया है।

1 साल की अवधि के लिए 5 Basis Points की कटौती के बाद यह 8.3 फीसद हो गया है। 2 साल के टेन्योर के लिए 5 Basis Points की कटौती के बाद यह 8.4 फीसद और 3 साल की अवधि के लिए 10 Basis Points की कटौती के बाद 8.5 फीसद हो गया है। सभी दरें 7 नवंबर से प्रभावी हैं।

बता दें कि केन्द्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती के बाद सभी बैंकों से कहा है कि वह कटौती का लाभ तुरंत ग्राहकों को दें। दरअसल, आरबीआई को ऐसी शिकायत मिली थी कि बैंक रेपो रेट में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं दे रहे हैं।

Related News