पंजाब में नशाखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना कोई न कोई युवा इस नशे का शिकार हो रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर मुख्यमंत्री मान के गृह जनपद संगरूर में सामने आई है, जहां संगरूर के ऊपरी भरूर रेलवे ट्रैक के ऊपर और चंडीगढ़ बठिंडा नेशनल हाईवे रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लड़के नशे के इंजेक्शन लगाते देखे गए हैं।
उनका वीडियो सड़क से गुजर रहे एक राहगीर ने बनाया, जिसमें दो लड़के उनके हाथ-पैरों में नशीला इंजेक्शन लगा रहे हैं, तत्पश्चात पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जाकर देखा तो नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सीरिंज मिलीं रेल की पटरी के पास पाए गए। जिससे स्पष्ट है कि यहां नशेड़ी लोग आते हैं और नशे का इंजेक्शन लगाते हैं क्योंकि यह जगह सुनसान है और शहर व गांवों से थोड़ी दूर है। मौके से और कुछ नहीं मिला, सिर्फ नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली खाली सिरिंज ही बरामद हुई हैं।
वीडियो बनाने वाले राहगीर ने बताया कि वह हाईवे पर जा रहा था और अचानक दो लड़के नशे का इंजेक्शन लगा रहे थे, जिसका उसने वीडियो बना लिया क्योंकि वह चाहता था कि पंजाब के युवा नशे की दलदल से बाहर निकलें, इसलिए उसने इसकी जानकारी दी। दीया ने बताया पुलिस यहां गश्त बढ़ाए ताकि लड़के सुनसान जगहों पर इकट्ठा होकर नशे के जाल में न फंसें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--Advertisement--