फिरोजपुर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) को फिरोजपुर सेक्टर में बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने यहां भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) से तीन एके-47 राइफल, तीन मिनी एके-47 राइफलें और तीन पिस्तौल बरामद की हैं। इस बात की पुष्टि शुक्रवार की सुबह बीएसएफ के प्रवक्ता ने की। प्रवक्ता का कहना है कि सुरक्षा बल के जवान सीमा निगरानी चौकी के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान जगदीश (पूर्व-136) को जीरो लाइन के निकट कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखीं। पास जाकर जांच की गई तो पता चला कि उसमें हथियार और गोला बारूद था। इन चीजों को आईएसआई के एजेंटों द्वारा सीमा पर भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।(Indo-Pak Border)
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने तीन एके-47 राइफल्स के साथ छह खाली मैगजीन, तीन मिनी एके-47 राइफलों के साथ पांच खाली मैगजीन और तीन पिस्तौल (बेरेटा प्रकार) छह खाली मैगजीन के साथ बरामद कीं है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 200 राउंड गोला-बारूद (राइफल के 100 राउंड, और 100 पिस्टल के राउंड) भी मौके से बरामद किए गए हैं। (Indo-Pak Border)
बीएसएफ अधिकारियों ने बरामदगी के बारे में स्थानीय पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की जांच के जाने के संबंध में सूचित किया था। साथ ही पंजाब पुलिस को भी आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। बीएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर फाजिल्का में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।(Indo-Pak Border)
--Advertisement--