img

शाहजहांपुर, 12 जनवरी । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र में लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने बाइक पर सवार दूसरे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले पिता पुत्रो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

police

पुलिस ने बताया निगोही क्षेत्र के गांव हरदयालनगर निवासी आशीष(20) मंगलवार को अपने मामा अशोक के साथ मोटरसाइकिल से ऊनाखुर्द जा रहा था। मोटरसाइकिल अशोक चला रहा था जबकि आशीष पीछे बैठा हुआ था।इस दौरान रास्ते मे गांव का ही रामकृपाल मिल गया।जिसने मामा-भांजे से लिफ्ट मांगी। उन्होंने रामकृपाल को भी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।

गांव से कुछ दूर पहुंचने पर रामकृपाल ने मोटरसाइकिल पर बैठे-बैठे अपनी गोट में छिपाकर रखा तमंचा निकाला और आशीष को गोली मार दी। गोली लगते ही आशीष अनियन्त्रित हुआ जिसके चलते अनियन्त्रित होकर मोटरसाइकिल गिर पड़ी।जब तक आशीष और उसके मामा अशोक कुछ समझ पाते। तब रामकृपाल ने आशीष पर दूसरा फायर झोंक दिया। आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मामा अशोक अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। उसने गांव आकर अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और ग्रामीण तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मामले में रामकृपाल, उसके पिता व भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि मदद मांग रहे व्यक्ति को भी बाइक पर बैठा ना जान लेवा साबित हो सकता है।

--Advertisement--